सामग्री पर जाएँ

मसनद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मसनद संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. बड़ा तकिया । गाव तकिया ।

२. तकिया लगाने की जगह ।

३. अमीरों की बैठने की गद्दी । उ॰—क्या मसनद तकिये मुल्क मकाँ, क्या चौकी कुरसी तख्त छतर ।—नजीर (शब्द॰) ।