मसहरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मसहरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मशहरी]

१. पलंग के ऊपर और चारों ओर लटकाया जानेवाला वह जालीदार कपड़ा जिसका उपयोग मच्छड़ों आदि से बचने के लिये होता है ।

२. ऐसा पलंग जिसके चारों पायों पर इस प्रकार का जालीदार कपड़ा लटकाने के लिये चार ऊँची लकड़ियाँ या छड़ लगे हों । विशेष—ऊपर की ओर भी ये चारों लकड़ियाँ या छड़ लकड़ी की चार पाट्टियों या छड़ों से प्राय: जोड़े रहते हैं ।