सामग्री पर जाएँ

मसान

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मसान संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्मशान]

१. वह स्थान जहाँ मुरदे जलाए जाते हों । मरघर । उ—सब मसान पर हमरा राज । कफन माँगने का है काज ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २९२ । पर्या॰—पितृवन । शतानक । रूद्राक्रीड़ । दाहसर । अंतशय्या । पितृकानन । मुहा॰— मसान जगाना= तंत्रशास्त्र के अनुसार स्मसान पर बैठकर शव की सिद्ध करना । मुरदा सिद्ध करना । उ॰—कपट सयानी न कहति कछु जागति मनहु मसान । —तुलसी (शब्द॰) । मसान पड़ना = सन्नाटा हो जाना ।

२. भूत पिशाच आदि । यौ॰— मसान की बीमारी= बच्चों को होनेवाला एक प्रकार का रोग जिसमें वे घुल घुलकर मर जाते हैं ।

३. रणभूमि । रणक्षेत्र । उ॰—तुलसी महेश विधि लोकपाल देवगन देखत विमान चढ़ि कौतुक मसान के । —तुलसी (शब्द॰) ।