सामग्री पर जाएँ

मसौदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मसौदा संज्ञा पुं॰ [अ॰ मसव्विदा]

१. काट छाँट करने दोहराने और साफ करने के उद्देश्य से पहली बार लिखा हुआ लेख । खर्रा । मसविदा ।

२. उपाय । युक्ति । तरकीब । मुहा॰—मसौदा गाँठना या बाँधना = कोई काम करने की युक्ति या उपाय सोचना । तरकीब सोचना । यौ॰—मसौदानवीस = मसौदा तैयार करनेवाला । मसौदेबाज ।