मस्ताना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मस्ताना ^१ वि॰ [फ़ा॰ मस्तानह्]
१. मस्तों का सा । मस्तों की तरह का । जैसे, मस्तानी चाल ।
२. मस्त । मत्त ।
मस्ताना ^२ क्रि॰ अ॰ [फ़ा॰ मस्त + हिं॰ आना (प्रत्य॰)] मस्ती पर आना । मस्त होना । मत्त होना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।
मस्ताना ^३ क्रि॰ स॰ मस्ती पर लाना । मस्त करना । मत्त करना । संयो॰ क्रि॰—देना ।