मस्तूल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मस्तूल संज्ञा पुं॰ [पुर्त॰] बड़ी नावों आदि के बीच में खड़ा गाड़ा जानेवाला वह बड़ा लठ्ठा या शहतीर जिसमें पाल बाँधते हैं । उ॰—उसका ऊँचा मस्तूल झुका हुआ ऐसा दिखाई देता है मानो वह अपने प्यारे जलयान को समाधि को गले लगाकर रो रहा है ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५५२ ।