सामग्री पर जाएँ

महर्षि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

महर्षि संज्ञा पुं॰ [सं॰ महा + ऋषि]

१. बहुत बड़ा और श्रेष्ठ ऋषि । ऋषीश्वर । जैसे, वेदव्यास, नारद, अंगिरा इत्यादि ।

२. एक राग जो भेरवराग के आठ पुत्रों में से एक माना जाता है । उ॰—पंचम ललित महर्षि बिलावल अरु वैशाख सुमाधव पिंगल । सहित समृद्धि आठ संताना । भैरव के जानहु नर त्राना ।—गोपाल (शब्द॰) ।