महल्ल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] राजा के अंतःपुर में रहनेवाला । हिंजड़ा [को॰] । विशेष—संस्कृत में यह शबद अरबी से आगत माना गया है ।
महल्ल पु ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ महल] दे॰ 'महल' । उ॰—चढ़ै लोक चल्लै, मसीताँ महल्लै । झरोखा सझायौ, उठो साह आयौ ।—रा॰ रू॰, पृ॰ ३२ ।