महसूल ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] १. वह धन जो राजा या कोई अधिकारी किसी विशिष्ट कार्य के लिये ले । कर । २. भाड़ा । किराया । जैसे,—आजकल रेल का महसूल कुछ बढ़ गया है । ३. भूकर । मालगुवारी । लगान ।
महसूल ^२ वि॰ प्राप्त किया हुआ । हासिल [को॰] ।