महाकवि संज्ञा पुं॰ [सं॰ महा + कवि] १. महान् कवि । सबसे बड़ा कवि । जैसे, कालिदास, भवभूति, वाण, माघ, भारवि, हर्ष आदि । उ॰—उपाध्याय जी को—एक मात्र महाकवि और प्रशस्त आचार्य कहने में रंचक भी नहीं हिचकिचाते ।— रस क॰, पृ॰ ३ । २. शुक्राचार्य (को॰) ।