महानील

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

महानील ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भृंगराज पक्षी ।

२. एक प्रकार का नीलम जो सिंहल द्वीप में होता है ।

३. एक प्रकार का गुग्गुल ।

४. एक पर्वत का नाम जो मेरु पर्वत के पास माना जाता है ।

५. एक प्रकार का साँप । एक नाग का नाम ।

महानील ^२ वि॰ जो अत्यधिक नीला हो [को॰] ।