सामग्री पर जाएँ

महाभूत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

महाभूत संज्ञा पुं॰ [सं॰] पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश ये पंचतत्व । उ॰—कालहु के काल महाभूतनि के महाभूत करम के करम निदान के निदान हौ ।—तुलसी (शब्द॰) । विशेष—दे॰'भूत' ।