महायुद्ध

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

महायुद्ध संज्ञा पुं॰ [सं॰ महा + युद्ध] बहुत बड़ा युद्ध । ऐसा युद्ध जिसमें संसार के अनेक शक्तिशाली देश भाग लें । विशेष—ईस्वी सन् की बीसवीं शताब्दी के विगत काल में दो महायुद्ध हुए हैं एक सन् १९१४-१८ तक और दूसरा सन् १९३९-४५ तक ।