महाव्रत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

महाव्रत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वेद की एक ऋचा का नाम ।

२. वह व्रत जो बारह वर्षों तक चलता रहे ।

३. आश्विन की दुर्गापूजा ।

४. माघ मास में अरुणोदय के समय स्नान करना (को॰) ।

५. बहुत कठिन व्रत ।

महाव्रत ^२ वि॰ महाव्रत करने या लेनेवाला [को॰] ।