महोगनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

महोगनी संज्ञा पुं॰ [अ॰] भारत, मध्य अमेरिका और मैक्सिको आदि में होनेवाला एक प्रकार का बहुत बड़ा पेड़ जो सदा हरा रहता है । विशेष—इसकी लकड़ी कुछ ललाई लिए भूर रंग को, बहुत ही द्दढ़ और टिकाऊ होती हौ और उसपर वार्निश बहुत खिलती है । यह लकड़ी बहुत महेंगी बिकती है और प्रायः मेजें कुर्सियाँ और सजावट के दूसरे सामान वनाने के काम में आती है ।