माँजना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माँजना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ मञ्जन या मार्जन]

१. जोर से मलकर साफ करना । किसी वस्तु से रगड़कर मैल छुड़ाना । जैसे,बरतन माँजना । उ॰—माँजत माँजत हार गया है, धागा नहीं निक- लता है ।—कबीर श॰, भा॰ पृ॰ ८१ ।

२. थपुवे के तवे पर पानी देकर उसे ठीक करने के लिये उसके किनारे झुकाना (कुम्हार) ।

३. सरेस को पानी में पकाकर उससे तानों के सूत रँगना ।

४. सरेस और शीशे की बुकनी आदि लगाकर पतंग की नख के डोर को द्दढ़ करना । माँजा देना ।

माँजना ^२ क्रि॰ अ॰

१. अभ्यास करना । मश्क करना । जैसे, हाथ माँजना ।

२. किसी गीत या छंद को वार वार आवृत्ति करके पक्का करना ।