सामग्री पर जाएँ

मांसपेशी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मांसपेशी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. शरीर के अंदर होनेवाला । मांसपिंड । विशेष दे॰ 'मांस' । उ॰—मांसपेशी अर्थात् मांस- बोटी जो है सो बल करती है ।—शार्ङ्गधर॰, पृ॰ ५१ ।

२. भावप्रकाश के अनुसार गर्भ की वह अवस्था जो गर्भधारण के सात दिनों के बाद होती है और प्रायः एक सप्ताह तक रहती हैं ।