सामग्री पर जाएँ

मांसल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मांसल ^१ वि॰ [सं॰]

१. मांस से भरा हुआ । मांसपूर्ण (अंग) । जैसे,चूतड़, जाँघ आदि । उ॰—गजहस्तप्राय जानुयुगल पीन मांसल कूर्मपृष्ठाकार श्रोणी गँभीर ।—वर्ण॰, पृ॰ ४ ।

२. मोटा ताजा । पुष्ट ।

३. भरा या गदराया हुआ । उ॰—प्राणों की मर्मर से मुखारित जीवन का मांसल हरियाली ।—युगांत, पृ॰ २ ।

४. बलवान् मजबूत । द्दढ़ ।

५. रक्ताभ । लाल । उ॰—पत्रों में मांसल रंग खिला ।—युगांत, पृ॰ ८ ।

मांसल ^२ संज्ञा पुं॰

१. काव्य में गौड़ी रीति का एक गुण ।

२. उड़द ।