सामग्री पर जाएँ

मातृका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मातृका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दूध पिलानेवाली दाई । धाय ।

२. माता । जननी ।

३. उपमाता । सौतेली माता ।

४. तांत्रिकों की मात देवियाँ—ब्राह्मी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इंद्राणी और चामुंडा ।

५. वर्णमाला की बारहखड़ी ।

६. ठोढ़ी पर की आठ विशिष्ट नसें ।

८. पिता की माता । दादी । आजी (को॰) ।