सामग्री पर जाएँ

मात्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मात्र अव्य॰ [सं॰] केवल । भर । सिर्फ । जैसे, नाममात्र, तिल मात्र । उ॰— (क) रहे तुम सल्य कहावत मात्र । अवै सह सल्य करौं सब गात्र ।— गोपाल (शब्द॰) । (ख) केवल भक्त चारि युग केरे । तिनके जे हैं चरित घनेरे । सोई मात्र कथौं यहि माहीं । कछुक कथा उपयोगिन काहीं ।—रघुराज (शब्द॰) ।