माद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अभिमान । शेखी । घमंड ।

२. हर्ष । प्रसन्नता ।

३. मत्तता । मस्ती ।

माद ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] छोटा रस्सा । (लश॰) ।

माद ^३ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'माद' —२' । उ॰— आडग डग से भूमि जल नभ पर फिर जीवन नहीं । दुर्दशा को सिंहनी की माद तू जबतक न कर ।—वेला, पृ॰ ६८ ।