मादक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मादक वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ मादिका] नशा उत्पन्न करनेवाला । जिसस नशा हो । नशाला ।
२. आनंदप्रद । आनंददायक । हर्षप्रद ।
मादक ^२ संज्ञा पुं॰
१. प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जिसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि उसके प्रयोग से शत्रु में प्रमाद उत्पन्न होता था ।
२. वह चीज जिसके खाने से नशा हो । नशा उत्पन्न करनेवाला पदार्थ । जैसे, अफीम, भाँग, शराब आदि ।
३. एक प्रकार का हिरन ।
४. दात्यूह पक्षी (को॰) ।