मादा
दिखावट
पर्याय
[सम्पादन]प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मादा संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ मादह्] स्त्री जाति का प्राणी । नर का उलटा । जैसे,—(क) साँड़ की मादा गाया कहलाती है । (ख) इस कबूतर की मादा कहीं खो गई है । विशेष— इस शब्द का व्यवहार बहुधा जीव जंतुओं के लिये ही होता है । जैसे, माद ए अस्प=घोड़ी । मादए आहू=हरिणी । मादए खर=गर्दभी । मादए गाव=गौ, आदि ।