माधवी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माधवी संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्रसिद्ध लता जिसमें इसी नाम के प्रसिद्ध सुंगधित फूल लगते हैं । विशेष— यह चमेली का एक भेद है । वैद्यक के अनुसार यह कटु तिक्त, कषाय, मधुर, शीतल, लघु और पित्त, खाँसी, व्रण, दाह आदि की माशक कभी जाती है ।

२. ओड़व जाति की एक रागिनी जिसमें गांधार और धैवत वर्जित हैं ।

३. सवैया छंद का एक भेद ।

४. एक प्रकार की शराब ।

५. तुलसी ।

६. दुर्गा ।

७. माधव की पत्नी ।

८. कुटनी ।

९. शहद की चीनी ।

१०. मधु की मदिरा । मधुनिर्मित मद्य (को॰) ।