माध्याह्निक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माध्याह्निक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह कार्य जो ठोक मध्याह्न के समय किया जाता हो । ठीक दोपहर के समय किया जानेवाला कार्य, विशेषतः धार्मिक कृत्य ।

माध्याह्निक ^२ वि॰ [सं॰ स्त्री॰ माध्याह्निकी] दिन के मध्य का । दोपहर या मध्याह्न का [को॰] ।