सामग्री पर जाएँ

मानक

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. लोगों द्वारा माना हुआ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मानक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] मानकच्चू । मानकंद ।

मानक † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ माणिक्य] दे॰ 'माणिक्य' । उ॰— अंमर बरषै धरती निपजै अंद्रि बरपंदाई । गुरू हमारा । बानी बरषं चुनि चुनि मानक लेई ।— रामानद॰, पृ॰ १३ ।

मानक ^३ संज्ञा पुं॰ वह जिसके आधार पर किसी वस्तु ठीक वेठीक होने का निर्णाय किया जाय । आदर्श, जिसके नमूने पर कोई चीज तैयार की जाय ।