मानवती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह नायिका जो अपने पति या प्रेमी से मान करती हो । मानिनी । उ॰— करै ईरषा सों जू तिय मनभावन सों मान । मानवती तासों कहत, कवि मतिराम सुजान ।— मतिराम (शब्द॰) ।