मानसरोवर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मानसरोवर संज्ञा पुं॰ [सं॰ मानस+सरोवर] हिमालय के उत्तर की एक प्रसिद्ध बड़ी झील । विशेष— इस झोल के विषय में यह प्रसिद्ध है कि ब्रह्मा ने अपनी इच्छा मात्रा से ही इसका निर्माण किया था । इस सरोवर क ा जल बहुत ही सुदंर, स्वच्छ और गुणकारी है तथा इसके चारों और की प्राकृतिक शोमा बहुत ही अद् भुत है । हमारे यहाँ के प्राचीन ऋषियों ने इसके आस पास करी भूमि को स्वर्ग कहा है ।