मानहानि

विक्षनरी से

हिन्दी

क्रिया

अर्थ

किसी के मान का हानि करना मान हानि कहलाता है। यह दो शब्दों से मिल कर बना है। जब कोई ऐसा कार्य करता है तो दूसरा पक्ष कई बार मानहानि का दावा न्यायालय में करता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मानहानि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अप्रतिष्ठा । अनादर । अपमान । बेइज्जती । हतक इज्जत ।