माफी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माफी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ मुआफी]

१. क्षमा । मुहा॰—माफी चाहना वा माँगना=क्षमा माँगना । माफ किए जाने के लिये प्रार्थना करना ।

२. वह भूमि जिसका कर सरकार से माफ हो । बाध । यौ॰—माफीदार=माफी की भूमि का मालिक । जिसकी भूमि को मालगुजारी सरकार ने माफ की गई ही ।

३. वह भूमि जो किसी को दिना कर के दी गई हो । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।