मायावाद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मायावाद संज्ञा पुं॰ [सं॰] ईश्वर के अतिरिक्त सृष्टि की समस्त वस्तुओँ को अनित्य और असत्य मानने का सिद्धांत जिसके अनुसार यह सारी सृष्टि केवल माया या मिथ्या समझी जाती है । उ॰— मेष मायावाद सिंह वादी अतुल धर्म वृख जयति गुणरासि बल्लभ सुअन ।— भारतेंदु, ग्रं॰, भा॰ ३, पृ॰ ८२७ ।