सामग्री पर जाएँ

मायावी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मायावी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मायाविन्] [स्त्री॰ मायाविनी]

१. बहुत बड़ा चालाक । छलिया । धोखेबाज । फरेबी ।

२. एक दानव का नाम जो मय का पुत्र था ओर बालि से लड़ने के लिये किष्किंधा में आया था । वाल्मीकि के अनुसार यह दुंदुभी नामक दैत्य का पुत्र था । उ॰— मयसुत मायावी तेहि नाऊँ । आवा सो प्रभु हमरे गाऊँ ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. परमात्मा ।

४. माजूफल (को॰) ।

५. बिल्ली ।

मायावी ^२ वि॰

२. छलिया । फरेबी ।

२. माया या जादू करनेवाला [को॰] ।