सामग्री पर जाएँ

मारक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मारक ^१ वि॰ [सं॰]

१. मार ड़ालनेवाला । मृत्युकारक । संहारक । उ॰—(क) लै उतारि यातैं नृपति भलो चढ़ायो बान । निर- दोषिन मारक नहीं यह तारक दुखियान ।—लक्ष्मणसिंह (शब्द॰) । (ख) सुकवि मिलन की आस एक अवलंब उधारक । नहिं तो कैसे बचती माख्यौ मार सुमारक ।—व्यास (शब्द॰) ।

२. किसी के प्रभाव आदि को नष्ट करनेवाला । घात पर प्रति- घात करनेवाला । जैसे, —यह औपध अनेक प्रकार के विषों का मारक है ।

मारक ^२ संज्ञा पुं॰

१. वध करनेवाला । जल्लाद ।

२. कामदेव का एक नाम ।

३. श्येन पक्षी । बाज ।

४. महामारी ।

५. प्रलयकालीन प्राणिनाश ।

६. सिंदूर [को॰] । यौ॰— मारकस्थान=कुंड़ली में वे स्थान जिनमें क्रूर ग्रहों की स्थिति से कष्ट एवं मृत्यु होती है ।