मारी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ मारना] कोई ऐसा संक्रामक रोग जिसके कारण बहुत से लोग एक साथ मरें । मरी । जैसे, हैजा, प्लेग, चेचक इत्यादि । दे॰ 'मरी' । उ॰— ईति भिति ग्रह प्रेत चौरनल व्याधि बाधा समन घोर मारी । -तुलसी (शब्द॰) । (ख) सब जदपि अमारी धर तदपि मारी सम परदल र्धसत ।—गोपाल (शब्द॰) ।

मारी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मारिन्] हत्या करनेवाला । घातक ।

मारी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. चंड़ी ।

२. माहेश्वरी शक्ति ।

३. मरी । (रोग) ।