मालगोदाम संज्ञा पुं॰ [हिं॰ माल+अं॰ गोडाउन> हिं॰ गोदाम] १. वह स्याम जहाँपर व्यापार का माल रखा जाता है या जमा रहता है । २. रेल के स्टेशनों पर वह स्थान जहाँ मालगाड़ी से भेजा जानेवाला अथवा आया हुआ माल रहता है ।