मालिकाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मालिकाना ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ मालिकानह्]

१. वह कर, दस्तूरी या हक जो मालिक अदना या कब्जेदार मालिक ताल्लुकेदार को देता है ।

२. स्वामी का अधिकार या स्वत्व । मिलकियत । स्वामित्व ।

मालिकाना ^२ क्रि॰ वि॰ मालिक की भाँति । मालिक की तरह । जैसे, मालिकाना तौर पर ।