माशी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माशी ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ माष (=उड़द)]

१. एक रंग जो कालांपन लिए हरा होता है । विशेष—कपड़े पर यह रंग कई पदार्थों में रंगने से आता है जिनमें हड़ का पानी कसीस, हलदी और अनार की छाल प्रधान है । इनमें रँगे जाने के बाद कपड़े को फिटकरी के पानी में डुबाना पड़ता है ।

२. जमीन की एक नाप जो २४० वर्ग गज की होती है ।

माशी ^२ वि॰ उड़द के रंग का । कालापन लिए हरा रंग का । माशी रंग का ।