सामग्री पर जाएँ

मासी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मासी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मातृष्वसा, पा॰ मातुच्छा, प्रा॰ माउच्छा, माउसिआ, माउस्सिया, माउसी, मासश्रा, हिं॰ मउसी, मौसी, बंग॰ मासा] माँ की बहिन । मौसी । उ॰—हम तो निपट अहीर बावरी जोग दीजिए जानन । कहा कथन मासी के आगे जानत नानी नानन ।—सुर (शब्द॰) ।