सामग्री पर जाएँ

माहिर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

माहिर ^१ वि॰ [अ॰]

१. ज्ञाता । जानकार । तत्वज्ञ । उ॰—सूधी सुधा सी सुभाय भरी पै, खरी रति केलि कलान में माहिर ।—जवाहिर (शब्द॰) ।

२. कुशल । निपुण । चत्तुर (को॰) ।

माहिर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] इंद्र ।