माहिष्मती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

माहिष्मती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दक्षिण देश के एक प्रसिद्ध प्राचीन नगर का नाम । विशेष—इसका उल्लेख पुराणों, महाभारत और बौद्ध ग्रंथों में आया है । यह महिषमंडल नामक जनपद की राजधानी थी । पुराणों में इसे नर्मदा नदी के किनारे लिखा है । सहस्रार्जुन यहीं का रहनेवाला था । महाभारत मैं माहिष्मती और त्रिपुर का नाम साथ आया है । त्रिपुर को आजकल त्रिपुरी कहते हैं; पर माहिष्मती का अबतक ठीक पता नहीं है । पुरातत्वविदु कनिंधम साहव ने 'माहिषमंडल' के 'मंडल' शब्द को लेकर 'मंडला' नगर को माहिष्मती लिखा है ।