सामग्री पर जाएँ

मिजाज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मिजाज संज्ञा पुं॰ [अ॰ मिज़ाज]

१. किसी पदार्थ का वह मूल गुण जो सदा बना रहे । तासीर ।

२. प्राणी की प्रधान प्रवृत्ति । स्वभाव । प्रकृति । जैसे,—उनका मिजाज बहुत सख्त है; वे बात बात पर बिगड़ जाते हैं ।

३. शरीर या मन की दशा । तबीयत । दिल । यौ॰—मिजाज आली । मिजाज शरीर । मिजाज पुरसी । मुहा॰—मिजाज खराब होना = (१) मन में किसी प्रकार का अप्रसन्नता आदि उत्पन्न होना । ग्लानि आदि होना । (२) अस्वस्थता होना । मिजाज बिगड़ना = दे॰ 'मिजाज खराब होना' । मिजाज बिगाड़ना = किसी के मन में क्रोध, अभिमान आदि मनोबिकार उत्पन्न करना । मिजाज पाना = (१) किसी के स्वभाव से परिचित होना । (२) किसी को अनुकूल या प्रसन्न देखना । मिजाज पूछना = (१) तबीयत का हाल पूछना । यह पूछना कि आपका शरीर तो अच्छा है । (२) अच्छी तरह खबर लेना । दंड देना । मिजाज में आना = ध्यान में आना । समझ में आना । जैसे,—अगर आपके मिजाज में आवे तो आप भी वहाँ चलिए । मिजाज सीधा होना = अनुकूल या प्रसन्न होना । तबीयत ठिकाने होना ।

४. अभिमान । घमंड । शेखी । मुहा॰—मिजाज आना = अभिमान करना । घमंड होना । मिजाज में आना = अभिमान करना । घमंड करना । जैसे,— इस वक्त कुछ न पूछो, आप मिजाज में आ गए हैं । मिजाज मिलना = घमंड दूर होना । वशवर्ती होना । उ॰—चंगुल तर चिचियैही हो, तब मिलिहैं मिजाज ।—पलटू॰, भा॰ ३, पृ॰ १६ । मिजाज न मिलना = अभीमान के कारण किसी का अलग रहना । घमंड के कारण बात न करना । जैसे,— आजकल तो आपके मिजाज नहीं मिलते । (विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग वहुधा बहुवचन में होता है ।) मिजाज सातवें आसमान पर होना = घमंड का बहुत अधिक बढ़ जाना । मिजाज होना = घमंड में होना । घमंड में आना । यौ॰—मिजाजदाँ । मिजाजदार । मिजाजवाला = मिजाजदार । मिजाजशनास = मिजाजदाँ । मिजाजशनासी = स्वभाव जानना ।

मिजाज आली? [अ॰ मिजाज आली] एक वाक्यांश जिसका व्यवहार किसी का शारीरिक कुशल मंगल पूछने के समय होता है । आप अच्छे तो हैं ?

मिजाज शरीफ? [अ॰ मिज़ाज शरीफ] एक वाक्यांश जिसक ा व्यवहार किसी का शारीरिक कुशल मंगल पूछने के लिये होता है । आप अच्छे तो हैं ? आप सकुशल तो हैं ?