सामग्री पर जाएँ

मिटना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मिटना क्रि॰ अ॰ [सं॰ मृष्ट, प्रा॰ मिठ्ठ]

१. किसी अंकित चिह्न आदि का न रह जाना । जैसे,—इस पन्ने के कई अक्षर मिट गए हैं ।

२. नष्ट हो जाना । न रह जाना ।

३. खराब होना । बरबाद होना । जैसे, घर मिटना ।

४. रद्द होना । जैसे, विधाता का लेख मिटना । संयों॰ क्रि॰—जाना ।