मिटाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मिटाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ मिटना का सक॰ रूप]

१. रेखा, दाग, चिह्न आदि का दूर करना । उ॰—कर्म रेख नहि मिटे मिटाई ।— कबीर सा॰, पृ॰ ९६० ।

२. नष्ट करना । न रहने देना । दूर करना । उ॰—ताकर तोहि भेद समझाऊँ, मनोकामना सकल मिटाऊँ ।—कबीर सा॰, पृ॰ १००९ ।

३. खराब करना । चौपट करना । बरबाद करना ।

४. रद्द करना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—देना ।