मिठाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मिठाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मीठा + आई (प्रत्य॰)]
१. मीठा होने क ा भाव । मिठास । माधुरी ।
२. कोई खाने की मीठी चीज । जैसे लड्डू, पेड़ा, बरफी, जलेबी आदि । मुहा—मिठाई चढ़ना = मनोवांछित कार्य पूरा होने पर पहले से संकल्पित मिठाई किसी देवता को अप्रित करना । मिठाई बाँटना = मनोवांछित कार्य पूरा होने पर प्रसन्नतास्वरूप मिठाई बाँटना । अधिक मिठाई में कीड़े पड़ते है = आवश्यकता से अधिक प्रेम होने पर उस प्रेम में बाधाएँ आती हैं । जो प्रेम आवश्यकता से अधिक होता है, वही खराब होता है । गई नारि जो खाई मिठाई = यदि स्त्री मिठबोली और उदार स्वभाव की है, तो उसके सतीत्व खो बैठने या हानि उठाने की संभावना रहती है । (लोकोक्ति) ।
३. कोई अच्छा पदार्थ या बात ।