सामग्री पर जाएँ

मिथिला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मिथिला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वर्तमान तिरहुत का प्राचीन नाम । राजा जनक इसी प्रदेश के राजा थे । उ॰—मिथिला नगरी रहत हैं, रच्यो स्वयंवर राय ।—कबीर सा॰, पृ॰ ३६ ।

२. इस प्रांत की प्राचीन राजधानी । यौ॰—मिथिलापति = राजा जनक ।