मिन्नत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मिन्नत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰, मि॰ सं॰ विनति, हिं॰ मिनती]
१. प्रार्थना । निवेदन ।
२. दीनता । दैन्य । यौ॰—मिन्नत खुशामद = दीनतापूर्वक की हुई प्रार्थना । मिन्नत समाजत = विनय । प्रार्थना । उ॰—यों तो मैं विनय की मिन्नत समाजत करूँ, तो वह रियासत से चले जाने पर राजी हो जायँगे ।—रंगभूमि, भा॰ २, पृ॰ ४७८ ।
३. एहसान । कृतज्ञता । (क्व॰) । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—करना ।