मिलाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मिलाना क्रि॰ सं॰ [ सं॰ मिलन । हिं॰ मिलना का सक॰ रूप]
१. एक पदार्थ में दूसरा पदार्थ डालना । मिश्रण करना । जैसे, दूध में पानी मिलाना ।
२. दो भिन्न भिन्न पदार्थों को एक करना । बीच में अंतर न रहने देना । जैसे,—दोनों दीवारें मिला दी गई ।
३. संमिलित करना । एक करना । जैसे,—यह रकम भी उसी में मिला दो गई है । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।
४. सटाना जोड़ना । चिपकाना ।
५. दो पदार्थों को तुलना करना । मुकाबिला करना । जैसे,—दोनों कपड़े मिलाकर देख लीजिए ।
६. यह देखना कि प्रतिलिपि आदि मूल के अनुसार है या नहीं ठीक होने की जाँच करना । जैये,—नकल तो पूरी हो चुकी है पर मिलाना अभी बाकी है । संयो॰ क्रि॰—लेना ।
७. भेंट या परिचय कराना ।
८. दो व्यक्तियों का विरोध या द्वेष दूर करके उनमें मेल कराना । सुलह या संधि कराना ।
९. स्त्री और पुरुष का संयोग कराना । संभोग या संबंध कराना । संयो॰ क्रि॰—देना ।
१०. किसी को अपने पक्ष में करना । अपना भेदिया या साथी बनाना । साँटना । जैसे,—हम उन्हें अपनी ओर मिला लेंगे । संयो॰ क्रि॰—लेना । यौ॰—मिलाना जुलाना ।
११. बजाने से पहले बाजों का सुर या आवाज ठीक करना । जैसे, पखावज मिलाना, सारंगी मिलाना ।