मिल्कियत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मिल्कियत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. जमींदारी ।
२. जागीर । माफी ।
३. धनसंपत्ति । जायदाद ।
४. वह पदार्थ या धनसंपत्ति जिसपर नियमानुसार अपना स्वामित्व हो सकता हो या अधिकार पहुँच सकता हो । जिसपर मालिकों का सा हक हो । जैसे,— वह सब तो हमारी मिल्कयत ठहरी, हम छोड़ कैसे सकते है ।