मिशन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मिशन संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जो किसी विशेष कार्य या उद्देश्य से कहीं भेजा जाय । विशिष्ट कार्य के लिये भेजे हुए आदमी या मंडल ।

२. उद्देश्य । महान् लक्ष्य ।

३. वह संस्था, विशेषतः ईसाइयों की संस्था जो संघ टत रूप से ईसाई धर्म के प्रचार का उद्दोग और लोगों को ईसाई धर्म में दिक्षत करती है ।

४. ऐसी संस्था का केंद्र या कार्यालय आदि ।

५. राजनीतिक उद्देश्य से भेजा हुआ दूत- मंडल ।