सामग्री पर जाएँ

मीनाक्षी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मीनाक्षी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. भगवती दुर्गा का एक नाम । एक एक देवी जिनकी मूर्ति मदुराइ (तामलनाडु) मे है । मछली जैसी आंखो वाली स्त्री।

२. कुबेर की कन्या का नाम ।

३. गाड़र दूब ।

४. ब्राह्मी बूटी ।

५. शक्कर । चीनी ।