मीनाक्षी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. भगवती दुर्गा का एक नाम । एक एक देवी जिनकी मूर्ति मदुराइ (तामलनाडु) मे है । मछली जैसी आंखो वाली स्त्री। २. कुबेर की कन्या का नाम । ३. गाड़र दूब । ४. ब्राह्मी बूटी । ५. शक्कर । चीनी ।